क्राइमछत्तीसगढ़धमतरीब्रेकिंग न्यूज

महिला सब इंजीनियर पर डंडे से हमला, सिर फटा, ऑटो चालक ने महिला आरक्षक को जड़ा थप्पड़ फिर भी छग में सब कुछ ऑल इज वेल बता रहे गृहमंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब ऑल इज वेल है। प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरूस्त है। राज्य की पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। ये दावा प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का है, पर जिस तरह से छत्तीसगढ़ में बलात्कार, चाकूबाजी, लूट, हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। इससे तो  भाजपा द्वारा लगाए जा रहे लचर कानून व्यवस्था को बल मिलता है। स्थिति यह है कि अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस आरक्षक तक सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसे दो मामला सामने आया है। जहां एक महिला सब इंजीनियर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उनका सिर फड़ गया तो दूसरी घटना में एक ऑटो चालक ने महिला आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार लिया है, लेकिन कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तो लाजिमी है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद भी प्रदेश के गृहमंत्री सबकुछ ऑल इज वेल बता रहे हैं तो….सब कुछ ठीक ही होगा।  जानकारी के मुताबिक, आमदी नगर पंचायत में सड़क से बिल्डिंग मटेरियल हटवाने गईं सब इंजीनियर पर हमला हुआ, जिससे उनका सिर फट गया। नगर पंचायत सीएमओ मोहेंद्र साहू ने बताया कि मुरारी ढीमर (61) ने अवैध कब्जा करने के लिए बिल्डिंग मटेरियल मंगाया था। उसे मुख्य सड़क पर डंप कर दिया। 3 दिन पहले उसे नोटिस देकर बिल्डिंग मटेरियल हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने नहीं हटाया। इसके बाद मंगलवार को जांच के लिए आमदी नगर पंचायत की सब इंजीनियर पूजा सार्वा पहुंचीं तो वह बहस करने लगा। महिला अफसर सीएमओ कार्यालय लौटने स्कूटी पर जैसे ही बैठीं, मुरारी ढीमर ने डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया। खून से लथपथ महिला अफसर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल अफसर के सिर पर 7 टांके लगे हैं। इसके बाद अर्जुनी पुलिस ने मुरारी को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ धारा 186, 536, 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दूसरी घटना मेें यातायात पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक को निगरानीशुदा बदमाश ऑटो चालक विनोद देवांगन ने थप्पड़ मार दिया। यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके ने बताया कि घटना के बाद विनोद सिग्नल तोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button