छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

महिला आरक्षक ने कहा बच्चा बीमार है, सास लकवा के कारण बिस्तर पर हैं, डीजीपी ने कहा सामान पैक करिए ट्रांसफर आदेश पहुंच रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी बुधवार को वीडियो कॉल के जरिए पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की समस्या सुन रहे थे और तत्काल निराकरण भी कर रहे थे। इस दौरान बलरामपुर से आरक्षक हेमलता ने कहा कि उनका बच्चा बीमार है, सास लकवा के कारण बिस्तर पर हैं। पति की पोस्टिंग बिलासपुर में होने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। इतना कहते ही हेमलता भावुक हो गईं..डीजीपी ने कहा आप भावुक मत होइए। सामान पैक करिए और बिलासपुर जाने की तैयारी करिए। आपका ट्रांसफर आर्डर तत्काल बलरामपुर पहुंच रहा है। थोड़ी ही देर में बलरामपुर एसपी के साथ हेमलता के मोबाइल पर ट्रांसफर आदेश वॉट्सऐप कर दिया गया। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद डीजीपी अवस्थी ने बुधवार से वीडियो कॉल के जरिए पुलिसकर्मियों व उनके परिजन की समस्याएं व शिकायत सुनने की पहल की है। 15 अगस्त से मोबाइल नंबर 9479194990 पर वॉट्सऐप के जरिए समस्याएं व शिकायतें मंगाई गई थीं। 200 से ज्यादा लोगों के आवेदन आए थे, जिनमें पहले दिन 20 लोगों से बात हो पाई। इस दौरान वीडियो कॉल पर डीजीपी से बात करते हुए पुलिसकर्मियों व उनके परिजन की आंखें छलक आईं। कई पुलिसवालों की समस्या ऐसी थी कि वहां मौजूद स्टाफ की आंखें भर आईं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button