Friday, October 11, 2024
Homeक्राइममहासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 4 करोड़ के गांजा व सोना के...

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 4 करोड़ के गांजा व सोना के साथ 5 पकड़े गए

रायपुर। छग के महासमुंद पुलिस ने शुक्रवार को दो बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो तस्करों से लगभग 2 करोड़ का गांजा तो तीन तस्करों से 2 करोड़ रुपए से अधिक का सोना जब्त किया है। यह महासमुंद पुलिस की इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है। दोनों मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेस में इन मामलों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। इसी जांच के दौरान 10 सितंबर को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतरराज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में वाहनों की जांच हो रही थी। जांच के दौरान एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एमजे 1150 ओडिशा की ओर से आ रही थी। गाड़ी की स्पीड़ देख कर संदिग्ध लग रही थी। वाहन को रोक कर चेक पोस्ट के पास पूछताछ किया गया तो चालक गोलमोल जवाब देने लगा। जिस पर वाहन की तलाशी ली गई तो सीट के पीछे बने विशेष चेंबर दिखाई दिया जो सामान्य रूप से वाहनों में नहीं होता। इससे पुलिस को संदेह हुआ और उस चेंबर को खुलवाकर चेक किया गया तो चेंबर में अलग अलग प्लास्टिक के बॉक्स में रखा सोने की ज्वेलरी व नकदी रकम मिला। वाहन चालक देवेंद्र कुमार साहू व वाहन में बैठे शरद शर्मा एवं भरत राजपूत पिता गणेश 25 साल निवासी चांदरानी थाना समनापुर मध्यप्रदेश हाल मुकाम टिकरापारा रायुपर से उक्त नकदी रकम व ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ करने पर रायपुर से ओडिशा बेचने ले जाने की बात कही। लेकिन आरोपी द्वारा ज्वेलरी के कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने विभिन्न सोने चांदी के आभूषणों समेत कुल सोना वजनी 4862.67 ग्राम कीमती करीब 2 करोड़ 22 लाख 50 हजार एवं स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 4 लाख रुपए को जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी कार्यवाही में दो गांजा तस्करों को कोमाखान पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 9 क्विंटल 13 किलो कीमती 1 करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए का गांजा जब्त किया गया है। एसपी ने प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी। एक ट्रक में अवैध गांजा भर पर ओड़िशा से महासमुंद के रास्ते ले जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम त्वरित रूप से अलर्ट कर संदिग्ध ट्रकों पर निगाह रखा गया, तभी ओड़िशा की ओर से एक वाहन क्रमांक डब्ल्यूबी 41 एच 0832 आ रही थी। जिसे ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थें। जिन्होने अपना  मोहम्मद कलुट मनसुली पिता मो. सुल्तान मनसुली सा. बीबीगंज चकिया, थाना मोफासिल आम तहसील मोफासिल, जिला आरा भोजपुर बिहार, महेश कुमार पासवान पिता श्री कृष्णा पासवान सा. चितकुडी, चकिया थाना आम मोफासिल जिला आरा भोजपुर बिहार होना बताया। दोनों व्यक्तिओं को वाहन से उतार कर तलाशी ली गई तो वाहन में खाली कैरेट दिखा, कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके नीचे 34 बोरियों में भरा हुआ 183 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अवैध गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 09 क्विंटल 13 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,82,60,000 रूपयें को जप्त कर उनके विरूद्ध थाना कोमखान धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।