Sunday, October 13, 2024
Homeक्राइमबैंक खाते से 42 बार में निकले 2 लाख 83 हजार, न...

बैंक खाते से 42 बार में निकले 2 लाख 83 हजार, न मैसेज आया न ओटीपी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रायपुर। अब तक आपने शायद ही धोखाधड़ी ऐसा मामला सुना होगा कि किसी के बैंक खाते से 42 बार में लगभग 2 लाख 83 हजार रुपए निकाले हों। इसकी जानकारी पीडि़त को एक महीने बीतने के बाद मिली हो। जैसे ही प्रार्थी को इसकी जानकारी मिली तो राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में 420 और धोखाधड़ी की रिपोर्ट करवाई। रावतपुरा निवासी कुलदीप सिंह ने थाने में यूपी के एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि उनके बैंक खाते से 42 बार में 2 लाख 83 हजार 100 रुपए निकाले गए। आरोपी ने 27 नवंबर 2019 से लेकर 9 जनवरी 2020 तक रुपए निकाले। इस दौरान उनके मोबाइल पर न कोई मैसेज आया न ही ओटीपी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रावतपुरा कॉलोनी फेस 1 भाठागांव निवासी कुलदीप सिंह और उनकी पत्नी दविंदर कौर का एसबीआई शाखा वेस्ट कोरबा विकास भवन में संयुक्त खाता है। उनके खाते से 27 नवंबर 2019 से लेकर 9 जनवरी 2020 तक 2 लाख 83 हजार 100 रूपए निकाला गया। इसका उनके मोबाइल पर कोई मैसेज व ओटीपी नहीं आया। जबकि उनका यह सैलेरी एकाउंट हैं और खाते में पैसा जमा होने व निकासी होने पर मैसेज आता था। पैसे निकलने की जानकारी तब हुई जब उनका बेटा 9 जनवरी 2020 को एटीएम से रुपए निकालने गया तो खाते में पर्याप्त राशि नहीं होना पाया। इसकी सूचना उन्होंने कोरबा जाकर शाखा प्रबंधक को दी। बैंक द्वारा उनके खाते का स्टेंटमेंट दिया गया तो पता चला कि 27 नवंबर 2019 से लेकर 9 जनवरी 2020 तक लगभग 42 बार में रुपए का आहरण किया गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मोबाइल नंबर धारक 9102048293 जो सत्यम पिता विमल कुमार पता म.द.नं 35 जी आर नोईडा जेथूई निजामत वैशाली नोईडा उतर प्रदेश द्वारा क्लोन बनाकर कुलदीप सिंह के खाते से कुल 2 लाख 83 हजार 100 रुपए ऑनलाइन आहरण कर धोखाधड़ी किया गया है।