क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीरब्रेकिंग न्यूज

बेखौफ क्रिकेट सट्टा चलने से नाराज हुए गृहमंत्री, क्रिकेट सट्टा के बेताज बादशाह अरूण अब ठिकाना बदलने की जुगत में!

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के गृह क्षेत्र में बेखौफ क्रिकेट सट्टा चलने और बहुचर्चित खाईवाल अरूण के कारनामों की गूंज तेजतर्रार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस हेडक्वार्टर के कानों तक पहुंच चुकी है। रायगढ़ जिले के स्थानीय लिडिंग अखबार केलो प्रवाह और राजधानी टाइम्स छग की खबर को गृहमंत्री ने अत्यंत संजीदगी से लिया है। गृहमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। जांजगीर चांपा जिले तहसील मुख्यालय में छत्तीसगढ़ क्रिकेट सट्टा के बेताज बादशाह अरूण का मजबूत नेटवर्क किसी से छिपा नहीं है। इस विषय की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जानकारी मिल चुकी है। गृहमंत्री ने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है। गृहमंत्री ने क्रिकेट सट्टे को समाज के लिए अत्यंत संगीन निरूपित करते हुए इस गोरखधंधे पर नकेल कसने को कहा है। गृहमंत्री समय-समय पर सट्टा शराब व अन्य गैरकानूनी धंधों के खिलाफ मुखर रहे है। इन मुद्दों पर गृहमंत्री बेबाकी से अपनी राय रखने में परहेज भी नहीं करते हैं। तेजी से बदलते इस घटनाक्रम के बाद सक्ती के खाईवाल अरूण अब अपना ठिकाना बदलने की जुगत में है क्योंकि उसे भलीभांति मालूम है कि आने वाले दिनों में पुलिस फ्रंट फुट पर रहेगी। पिछले 15 बरसों से क्रिकेट सट्टे की बेरोकटोक हुकूमत चलाने वाला अरूण तक पुलिस के हाथ पहुंच पाते हैं अथवा नहीं, आगामी दिनों में यह देखना अपने आपमें वाकई दिलचस्प होगा।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button