क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

बाढ़ के दौरान नजर आया था पुलिस का मानवीय चेहरा, सरिया टीआई अंजना केरकेट्‌टा व आरक्षक मुकेश साहू व पुसौर के टीकाराम चुने गए कॉप ऑफ द मंथ

सुखदेव दीवान, सरिया। छत्तीसगढ़ में  अगस्त महीने के आखिरी में लगातार 12 दिनों तक बारिश हुई थी। इससे प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। बाढ़ से रायगढ़ जिले का महानदी किनारे बसे पुसौर, सरिया, बरमकेला व कोसीर क्षेत्र प्रभावित हुआ था। बाढ़ आपदा के दौरान लोगों के मदद में निरन्तर जुटे रायगढ़ पुलिस के बचावकर्मियों का अलग-अलग मानवीय चेहरा नजर आया था। एक तरफ सरिया, पुसौर समेत अन्य थानों की पुलिसकर्मी बाढ़ आपदा विभीषिका में फंसे लोगों को दिन-रात मदद पहुंचा रहे थे। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और असहाय मरीजों को बाढ़ प्रभावित इलाके से रेस्क्यू बोटों द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थानों, रिलीफ कैम्पों अथवा अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे। यही नहीं बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में भी मदद करने में हाथ बंटा रहे थे। रेस्क्यू ऑपेरशन के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन पर सरिया टीआई अंजना केरकेट्‌टा के नेतृत्व में आरक्षक मुकेश साहू और पूरी टीम द्वारा सावधानी बरतने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा था और उन्हें माॅस्क उपलब्ध करा कर पहनने का सलाह दिया जा रहा था। कोरोना संक्रमण की परवाह किए बगैर सरिया व पुसौर पुलिस द्वारा बाढ़ बचाव दल की अन्य टीमों व जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर देर रात तक बाढ में फंसे लोगों एवं उनके मवेशियों को सुरक्षित निकालकर राहत कैम्पों में शिफ्ट किया गया था। कलेक्टर भीमसिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह स्वयं 29 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सभी रेस्क्यू टीमों का पीठ थपथपा कर और बाढ़ प्रभावितों के लिये राहत कैम्पों में भोजन आदि आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हो या फिर बाढ़ के दौरान रेसक्यू ऑपरेशन की बात हो, सरिया व पुसौर पुलिस की एक अलग ही छवि नजर आई थी। लोगों ने सरिया टीआई अंजना केरकेट्‌टा और उनकी पूरी टीम की खूब सराहना भी की थी। एसपी संतोष सिंह द्वारा माह अगस्त 2020 के कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को स्थान दिया गया है। इस वृहद रेस्क्यू ऑपरेशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए थाना सरिया से प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, आरक्षक मुकेश साहू एवं थाना पुसौर से आरक्षक टीकाराम बरेठ को माह अगस्त कॉप आफ द मंथ चुना गया है ।

आरक्षक मुकेश साहू
आरक्षक टीकाराम बरेठ

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button