क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजमहासमुन्द

फिर गई एक गजराज की जान, इस बार महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिला हाथी का शव, चार महीने में 12 हाथियों की हुई मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। महज चार माह में 12 हाथियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को धरमजयगढ़ के मेंढरमार में करंट लगने से हाथी की मौत हुई थी। इसमें पिता-पुत्र सुधुसाय उरांव और धरम साय उरांव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पीसीसीएफ ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लटके तारों को भी हटाने के लिए कहा है। शनिवार को एक बार फिर एक गजराज की जान चली गई। राज्य सरकार हाथियों की मौत रोकने की बजाय केवल अफसरों का स्थानांतरण कर खानापूर्ति करने में लगी है। अब महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में हाथी का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक पिथौरा वन परिक्षेत्र के किशनपुर गांव में मूंगफली के खेत पर हाथी का शव पड़ा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिथौरा क्षेत्र में ही शुक्रवार सुबह बेलटुकरी और साराडीह गांव में हाथी सड़क पर आ गए और ग्रामीणों और बच्चों को दौड़ा लिया था। हाथी ने एक बच्चे को सूंड़ से उठाकर फेंका, वहीं दूसरे को कुचलने का प्रयास किया। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के मुताबिक, ओडिशा से चार हाथियों का दल सूखीपाली पहुंचा है। वहां से बुधवार रात पिथौरा वन क्षेत्र पहुंच गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों में हाथियों से सचेत रहने के लिए मुनादी कराई गई है। लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। वहीं हाथियों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है।

पिछले चार महीने में ही 12 हाथियों की हुई मौत
26 सितंबर – महासमुंद के पिथौरा में संदिग्ध हालत में हाथी की मौत
23 सितंबर – रायगढ़ में धरमजयगढ़ के मेंढरमार में करंट लगने से हाथी की मौत
16 अगस्त – सूरजपुर में जहरीला पदार्थ खाने से नर हाथी की मौत
24 जुलाई – जशपुर में करंट लगाकर नर हाथी को मारा गया
9 जुलाई – कोरबा में 8 साल के नर हाथी की इलाज के दौरान मौत
18 जून – रायगढ़ के धरमजयगढ़ में करंट से हाथी की मौत
16 जून – रायगढ़ के धरमजयगढ़ में करंट से हाथी की मौत
15 जून – धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से हाथी के बच्चे ने दम तोड़ा।
11 जून – बलरामपुर के अतौरी में मादा हाथी की मौत हुई थी
9 व 10 जून -सूरजपुर के प्रतापपुर में एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button