

बरमकेला। छग रायगढ़ जिले के डोंगरीपाली पुलिस ने दो अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा व एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी के लिए तस्करों का सबसे सुरक्षित ठिकाना छत्तीसगढ़ के रास्ते ही है। ओडिशा से सटे महासमुंद पुलिस द्वारा इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में ओडिशा सीमा से सटे कोमाखान व सिंघोड़ा पुलिस द्वारा एक के एक बाद बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, बल्कि तस्करों के कॉरीडोर को ध्वस्त करते हुए तस्करों में पुलिस के खिलाफ डर भी पैदा कर दिया है। ऐसे में अब तस्कर ओडिशा से सटे रायगढ़ जिले के डोंगरीपाली व सरिया के रास्ते तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि डोंगरीपाली में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव ने भी तस्करों के इस अवैध कारोबार को नेस्तानाबूद करने के लिए अपनी आंखें तरेर ली है। वे ओडिशा से डोंगरीपाली थाना क्षेत्र से रायगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले सारे रास्तों पर अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। बुधवार को मुखबिर ने प्रशिक्षु डीएसपी को सूचना दी कि दो तस्कर ओडिशा से बाइक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहे है। इस पर डीएसपी भार्गव अपनी टीम के साथ ओडिशा बार्डर पर सक्रिय हो गए। जगह-जगह नाकेबंदी की गई थी। बिरनीपाली बैरियर के पास नीले रंग की सीडी डिलक्स क्रमांक ओडी-15-एन-2214 जैसे ही पहुंची तो रोक कर तलाशी ली गई जिसमें एक बोरी में 5 किलो गांजा कीमती करीब 30 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम विकास भोई खैरू (28 साल) और सनत कलेत पिता अमर कलेत (23 वर्ष) दोनों निवासी अडहापारा संबलपुर होना बताए। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ ओडिशा के सोनपुर से लाकर रायगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में खपाना बताया।