रायपुर/राजनादंगांव। आईपीएस संतोष सिंह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक हैं। कुछ समय पहले तक कोरिया जिले के पुलिस कप्तान थे। वहां उन्होंने नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत पुलिस न केवल नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी को प्रभावी ढंग से रोकने में सफल रही है, बल्कि बड़ी संख्या में नशेड़ियों को आदत छोड़ने और सामान्य जीवन जीने के लिए राजी करने में भी सफल रही है। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के इस अभियान को बालीवुड़ के कलाकारों ने भी व्यापक समर्थन दिया था। अब वे इस अभियान को राजनांदगांव जिले में भी शुरू कर चुके हैं। आशा है कि जिस तरह से उन्होंने बहुत ही अल्प समय में कोरिया जिले में प्रभावी ढंग से इस अभियान को सक्सेस बनाया था। उसी तरह नांदगांव में भी सफलता मिलेगी।
कृषि मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के नेतृत्व में राजनांदगांव पुलिस द्वारा नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान- “निजात” का आगाज आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात शाखा, राजनांदगांव में एक कार्यक्रम द्वारा हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र चौबे, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन- संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट थे। उनके द्वारा जागरूकता हेतु -निजात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने राजनांदगांव पुलिस के अभियान को शुभकामना देते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ड्रग्स और नारकोटिक्स के चपेट में आए व्यक्ति का सारा जीवन बर्बाद हो जाता है। सरकार की मंशा हैं की सभी प्रकार के ड्रग्स व नारकोटिक्स विशेषकर गांजा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हो।
सभी को मिलकर लड़ने की जरूरत : एडीजे शैलेष शर्मा ने कहा कि ज्यूडिशियरी भी इस गंभीर समस्या को खत्म हेतु विधिक जागरूकता के तहत काम कर रही है। सभी को मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। एसपी संतोष सिंह ने कहा नशा नाश का जड़ है। वर्तमान में समाज में तेजी से ड्रग्स और नारकोटिक्स में लिप्त होने वालों की बढ़ती संख्या और उससे जुड़े अपराध को देखते हुए उस पर अंकुश लगाना आवश्यक हो गया है। आज कल बड़े बुजुर्गेा के साथ साथ स्कूल व कॉलेजों में भी बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन फैशन के रूप में भी किया जाने का प्रचलन बढ़ रहा है, जो समाज के लिए और देश के भविष्य के लिए घातक है। नशे के कारण अपराधों में भी वृ़द्ध हो रही है। परिवार एवं समाज में नारकोटिक्स/ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से नारकोटिक्स/ड्रग्स के फैलते कारोबार व नशा के आदी होने वाले युवकों को रोकने व नशे से मुक्ति दिलाने हेतु जिले में निजात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसमें पुलिस विभाग के साथ साथ लोगों को भी नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में निजात कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ने की अपील की गई।