Friday, October 18, 2024
Homeआम मुद्देनगरीय प्रशासन ने सभी निकायों से मांगी बंद एलईडी लाइट की जानकारी

नगरीय प्रशासन ने सभी निकायों से मांगी बंद एलईडी लाइट की जानकारी

रायपुर। नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने प्रदेश के सभी निकायों से शहरी क्षेत्रों में बंद एलईडी समेत 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इस संबंध में मुख्य अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निगम कमिश्रर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत सीएमओ को पत्र भेजा है। साथ ही एक फार्मेट भी जारी किया है। इसमें संबंधित निकाय क्षेत्र में लगाई गई एलईडी की संख्या, खराब और चालू की स्थिति, लाइटों के स्टालेशन करने वाली कंपनी ईईएसएल की कर्मचारियों की शिकायतें और लाइट मेंटनेंस की वर्तमान स्थिति समेत कुल 11 बिंदुओं पर जानकारी भेजने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा वर्तमान स्थिति में लाइटों का पंचनामा करने वाले के लिए फार्मेट भी जारी किया गया है जिसे संबंध अधिकारी या कर्मचारी को अपना नाम व पद लिखकर सत्यापित करना होगा। बता दें कि प्रदेेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में एलईडी लाइट को लेकर लगातार शासन को शिकायतें मिल रही है। इसे राज्य शासन ने गंभीरता से लेते हुए निकायों को जानकारी मांगी है।