Friday, November 8, 2024
Homeआम मुद्देनए जिले में शामिल नहीं होना चाहते यहां के लोग.....शुरू हुआ हस्ताक्षर...

नए जिले में शामिल नहीं होना चाहते यहां के लोग…..शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान, 80 गांवों में चलेगा यह अभियान

गजानंद निषाद, बरमकेला। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ और बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ को अलग कर सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत सरिया क्षेत्र के लोगों ने पुराना जिला मुख्यालय रायगढ़ में यथावत रखने की मांग को लेकर अब गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरु कर दी है. इस क्षेत्र की करीबन 80 गांव को नये जिले में शामिल होने की संभावना है. ऐसे में पंचायत मुख्यालय से लेकर आश्रित गांवों में जाकर अभियान के बारे में ग्रामीणों से रायशुमारी लेकर नाम व हस्ताक्षर कराया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को रायगढ़ से पृथक नया जिला बनाने की घोषणा की है. इस नये जिले में बिलाईगढ़ का नाम जोडे़ जाने से नवगठित तहसील सरिया क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तय करने एवं अन्य व्यवहारिक कठिनाइयों के मद्देनजर पुराने जिले रायगढ़ में रखे जाने को लेकर दो दिन पहले सरिया नगर पंचायत के सामने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी और रायगढ़ में ही रहने की सहमति बनी. इसके लिए नामचीन लोगों ने कड़े संघर्ष करने का ऐलान भी किया जिसकी रणनीति बनाई जा रही है. हालांकि राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करने के पहले जिले से प्रस्ताव मांगे है. इधर नवीन तहसील सरिया क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल इस क्षेत्र को रायगढ़ जिले में ही यथावत रखने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरु की गई है. जिसे मुख्यमंत्री को सौंपने की बात कही जा रही है. सरिया क्षेत्र के नये तहसील अंतगर्त दो राजस्व निरीक्षक मंडल के 19 पटवारी हल्के के 80 ग्राम शामिल हैं. नये जिले सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में नहीं जाने की मंशा लेकर सरिया अंचल संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अब गांवों में पहुंचने लगे है. साल्हेओना में भी उग्रसेन साहू व उनके टीम ने गुरुवार शुक्रवार को अभियान चलाया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने रायगढ़ जिले में रहने की सहमति दी और अपना हस्ताक्षर किए.

 

15 दिनों बाद होगी स्थिति स्पष्ट : नए जिलों के पुनर्गठन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. राज्य शासन के राजस्व सचिव ने रायगढ़ कलेक्टर व बलौदाबाजा कलेक्टर को 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र जारी किया है. दोनों जिलों के कलेक्टरों द्वारा कुल जनसंख्या, कुल ग्राम, कुल पटवारी हल्का, कुल राजस्व निरीक्षक मंडल, मकबूजा रकबा हेक्टेयर की विस्तृत जानकारी, खातेदारों की संख्या, कुल ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, राजस्व प्रकरणों की संख्या, कोटवारों/पटेलों की संख्या तथा संभाग/जिला/प्रस्तावित नवीन जिला का पृथक-पृथक नक्शा एवं एक संयुक्त नक्शा, जिसमें जिलों की सीमाएं चिन्हांकित है, साथ ही जिला कार्यालय के लिए आवश्यक सेटअप एवं उस पर होने वाले वेतन भत्ते तथा कार्यालय संचालन हेतु विभिन्न मदों में होने वाले आवर्ती एवं अनावर्ती व्यय की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है. इस सर्वे के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी कि बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरिया रायगढ़ जिले में यथावत रहेगा या फिर नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में समायोजित होगा.

 

क्या कहते हैं संघर्ष समिति के अध्यक्ष : रायगढ़ जिले में इस क्षेत्र के लोग यथावत रखने की मांग कर रहे है और मुख्यमंत्री को गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए. हस्ताक्षर अभियान चल रहा है आगे की रणनीति के लिए समिति की बैठक में तय करेंगे.

स्वप्निल स्वर्णकार अध्यक्ष, सरिया अंचल संघर्ष समिति