सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश हो रही है. सीमावर्ती जिले सुकमा और बीजापुर में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण मौत से जंग लड़कर बारिश का सामना आए दिन कर रहे हैं. सुकमा से ऐसे ही हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें देशी जुगाड़ से ग्रामीण उफनते नदी-नाले पार करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों के लिए भले ही बारिश के दिनों में यह दिनचर्या का हिस्सा हो, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे वे खतरा मोल ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाले वीडियो आए हैं. जिले के पोंगाभेज्जी के एक वीडियो में एक ग्रामीण दम्पति अपने बच्चे को एक हांडी की मदद से नदी पार करवा रहे हैं. इसमें बड़ा खतरा है, लेकिन इन ग्रामीणों की मजबूरी भी है.
बड़े बर्तन में बच्चों को बैठाकर ग्रामीण उफ़नते नाले पार कर रहे
तस्वीर सुकमा जिले के मुख्यालय से महज 15 किमी दूर की है। बारिश में हालात ऐसे हो जाते हैं यहां कि ग्रामीण मजबूरी में अपना और अपने बच्चों की जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/8k1Hz6ElI5
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) July 12, 2022