क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

दिल्ली में स्थित जमीन को अपना बताकर रायपुर के बुजुर्ग से 25 लाख की ठगी

रायपुर। दिल्ली में जमीन को अपना बताकर रायपुर के 77 साल के एक बुजुर्ग से 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति के खिलाफ रायपुर सिविल लाइंस थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए कृष्णा कुंज निवासी महावीर प्रसाद 77 साल ने बताया है कि दिल्ली पंजाबी बाग में उनका एक घर है। छह महीने पहले अपनी पत्नी प्रेमलता गुप्ता 73 साल के साथ दिल्ली गए थे। वहां रजोरी गार्डन शिवाजी इन्क्वेव के पास स्थित शिव मंदिर में उनकी मुलाकात पवन मलहोत्रा और उनकी पत्नी कविता मलहोत्रा से हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकात बढऩे लगी जिससे आपसी पहचान हो गई। वे अपने दिल्ली स्थित बी-6 सरस्वती गार्डन न्यू दिल्ली 110015 में भी लेकर गए थे। 2 महीने पहले दोनों पति पत्नी रायपुर निवास सिविल लाइन रायपुर पहुंचे और बोले कि हम आर्थिक समस्या में है। आप लोग हमारी मदद करें। उनके घर जा चुके थे और जान पहचान हो चुकी थी, इसलिए बुजुर्ग दंपत्ति ने उनको मदद करने का मन बनाया। कविता मलहोत्रा के नाम पर जमीन के कागजात दिए व विश्वास दिलाया कि इन्होंने इस प्रापर्टी को कीमत 84 लाख में खरीदा है यह प्रापर्टी आप ले लीजिये व अभी तत्काल में केवल 25 लाख रुपए की आवश्यकता है। दोनों पति पत्नी ने आपस में सलाह करके पूरे परिवार से पैसा लेकर पवन एवं कविता मलहोत्रा को 25 लाख रुपए नगद दे दिए। उन्होंने बोला कि आप जब दिल्ली आए तो प्रापर्टी देख कर रजिस्ट्री करा लीजिए व बाकी पैसा रजिस्ट्री के समय दे दीजिएगा। फरवरी में हम दोनों पति पत्नी दिल्ली गए तो इन दोनों का फोन किया तो इनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया। सीधे प्रापर्टी देखने 4/28 कीर्ति नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, नजफगड रोड न्यू दिल्ली गए तो पता चला कि इस प्रापर्टी पर किसी और का कब्जा है एवं वह प्रापर्टी डिस्पुट में है तब आस पास के लोगों से पता चला कि पवन एवं कविता मलहोत्रा ने मिलकर इस प्रापर्टी को कई लोगों को बेचा हुआ है। कई लोगों को धोखाधड़ी कर इस रजिस्ट्री के तहत ठगा हुआ है। पीडि़त बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button