रायपुर। एक विवाहिता को दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पीडि़त पिता ने यह भी गंभीर आरोप लगाए है कि सबूत मिटाने के लिए बिना पोस्ट मार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत ग्राम जामपाली की है। पीडि़त मायका पक्ष ने सरिया थाने में लिखित शिकायत करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रार्थी सहदेव पटेल निवासी पंचधार ने सरिया थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि अपनी बेटी सुरेखा पटेल की शादी अप्रैल 2014 में जामपाली निवासी नेपाल पटेल से सामाजिक रीति-रिवाज से की थी। शादी के समय गाड़ी व गहने समेत अन्य घरेलू सामान अपनी बेटी को दिए थे। शादी के एक-दो साल बाद ही उसके पति और सास ने दहेज के नाम पर अपने मायका से रुपए लाने की मांग शुरू कर दी और महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से टार्चर किया गया। करीब दो महीने पहले तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए पुसौर लेकर गया था। पीडि़त पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल वाले ठीक तरह से नहीं रखते थे। घटना के चार दिन पहले भी घरेलू हिंसा कर मोबाइल खरीदने के लिए रुपए मांगे थे, जिसके बाद सहदेव ने 15 दिनों में रुपए देने का वादा किया था, लेकिन बीते शुक्रवार को सुबह 7 बजे उसके दामाद नेपाल पटेल का फोन आया। उसने अपनी पत्नी सुरेखा के जहर पीने की बात कही और तुरंत जामपाली आने को कहा जब वहां पहुुंचा तो देखा कि सुरेखा बेहोश हो गई थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और लंबी-लंबी सांस ले रही थी। पीडि़त पिता का आरोप है कि यह देखने के बाद उसके ससुराल वालों ने ही जहर दे दिया होगा। रात 12-1 बजे ही जहर दिया होगा। मगर किसी ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल नहीं ले गए या डॉक्टर को फोन नहीं किया, बल्कि उसे फोन करके बुलाया। इसकी वजह से उसकी बेटी की मौत हो गई। सहदेव पटेल ने सरिया टीआई को लिखित आवेदन देकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Live Share Market