Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़जोगी जाति प्रकरण मामला: ऋचा जोगी ने सुनवाई के लिए मौका देने...

जोगी जाति प्रकरण मामला: ऋचा जोगी ने सुनवाई के लिए मौका देने की मांग

रायपुर। छग के पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी की बहू और जेसीसी जे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने जाति प्रकरण मामले में मुंगेली जिला छानबीन समिति को जवाब भेज दिया है। समिति को दिए गए जवाब में ऋचा जोगी ने वक्त मांगा है। सोमवार को अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऋचा एक नवजात शिशु की मां हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के इस माहौल में केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार नवजात शिशु की मां होने के नाते होमआईसुलेशन में रहना जरूरी है। बावजूद इसके छानबीन समिति को जवाब देने के लिए अपने भाई को भेजा था। समिति ने मसल 1940 के मूल दस्तावेज मांगे थे। इसका मूल अभिलेख रजिस्ट्री कार्यालय में है, लेकिन बिलासपुर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कार्यालय 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक बंद रहेगा। शायद आज खुल जाए। हमने रजिस्ट्री कार्यालय में मूल अभिलेख के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। जब हमें मूल प्रति मिलेगी तो समिति को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ऋचा जोगी को समिति से व्यक्तिगत सुनवाई और वीडियोग्राफी में गवाहों के प्रतिपरीक्षण का अवसर भी देना चाहिए। समिति को लिखे अपने जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि वे दो माह के बच्चे की मां हैं। जिसे लगातार ब्रेस्टफीड और मातृत्व केयर की जरूरत पड़ती है। इसलिए भारत सरकार और आईसीएमआर की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें 10 दिनों बाद चिकित्सकीय निगरानी में सुनवाई का अवसर देना चाहिए। बता दें कि स्व अजीत जोगी और अमित जोगी का जाति विवाद लंबे समय से चल रहा है।