Saturday, November 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़जेएसपी में उत्साह के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, जेएसपीएल...

जेएसपी में उत्साह के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, जेएसपीएल फाउंडेशन ने भी शहर के साथ ही आसपास के गांवों में किया जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ के संयंत्र में विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति की रक्षा के संकल्प के साथ मनाया गया। कार्यकारी उपाध्यक्ष रमेश कुमार अजमेरिया के नेतृत्व में संयंत्र परिसर में पर्यावरण रैली निकाली गई। फिर जेएसपी परिवार के सदस्यों ने पौधरोपण किया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने वसुंधरा के संरक्षण हेतु निरंतर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। आसपास के गांवों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हरियाली से जेएसपी का गहरा जुड़ाव है, इसलिए हर साल यहां पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, ताकि प्रकृति की रक्षा के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार सुबह संयंत्र परिसर स्थित पोलो ग्राउंड से पर्यावरण रैली निकाली गई। एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमेश कुमार अजमेरिया के नेतृत्व में निकली इस रैली में सभी विभाग प्रमुखों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पोलो ग्राउंड से शुरू होकर रैली शूटिंग रेंज में समाप्त हुई।

यहां श्री अजमेरिया सहित जेएसपी परिवार के सदस्यों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अजमेरिया ने कहा कि हरियाली और पर्यावरण, कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रायगढ़ के साथ ही समूह के किसी भी संयंत्र में इसका अनुभव किया जा सकता है। संयंत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरसंभव योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के बीच आयोजित चित्रकला एवं क्विज स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ विद्यार्थियों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धरती पर हरितिमा को बचाए रखने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझना और उसे निभाना होगा। उन्होंने जेएसपीएल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि इससे निश्चित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान जेएसपीएल फाउंडेशन की टीम ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर रायगढ़ स्टेडियम के चारों ओर पौधरोपण किया। संयंत्र के आसपास के गांवों में विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण विषय पर चित्रकला एवं क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को भी पर्यावरण दिवस पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा आसपास के गांवों में जेएसपीएल फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। प्रकृति के साथ ही इन पौधों के संरक्षण का संकल्प भी ग्रामीणों को दिलाया गया।