आम मुद्देछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

जमीन रजिस्ट्री में राहत: अपॉइंटमेंट व्यवस्था दुरूस्त, अब आधे घंटे में 3 और दिन में 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे

रायपुर। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा नवरात्रि त्योहार को ध्यान में रखते हुए और पंजीयन कार्यालय में प्रस्तुत होने वाले पंजीयन योग्य दस्तावेजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण आम जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। इसके साथ ही अब आधे घंटे में तीन अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं इस प्रकार एक दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे। इसके पूर्व एक दिन में अधिकतम 28 अपॉइन्ट्मन्ट लिए जा सकते थे जो इस नई व्ययस्था लागू होने के बाद अधिकतम 42 अपॉइन्ट्मन्ट लिए जा सकेंगे। यह नई व्ययस्था 21 अक्टूबर से चालू कर दी गई है । पक्षकार अपॉइंटमेंट लेते समय किसी भी दिन का चयन कर उपलब्ध स्लॉट मैं अपना अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में यदि किसी पक्षकार को कोई समस्या होने पर वे हेल्प लाईन नम्बर 0771-4912523 या टोल फ्री नंबर 18002332488 तथा ई-मेल आईडी ह्लद्गष्द्धह्यह्वश्चश्चशह्म्ह्लञ्चद्बह्लह्यशद्यह्वह्लद्बशठ्ठद्बठ्ठस्रद्बड्ड.ष्शद्व पर संपर्क कर सकते है। अपॉइंटमेंट प्रणाली में अब तक किए गए सुधार के अनुसार अब 1 दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे पहले यह संख्या 28 थी। विक्रय पत्र के मामले में सौदा किए गए रकम की कम से कम 5 प्रतिशत मूल्य के ई-स्टेंप के आधार पर ही लिया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति एक ही दस्तावेज के लिए केवल एक अपॉइंटमेंट ले सकेगा। यदि कोई व्यक्ति निर्धारित अपॉइन्ट्मन्ट तिथि मे उपस्थित नहीं होता है तो उन्हें आगामी 15 दिवस के बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। नई व्यवस्था से 15 दिवस आगे तक के लिए अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button