रायपुर। चलती कार में ड्राइविंग सीट बदलना कार के पीछे सीट में बैठे युवक को भारी पड़ गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और कार स्टील की रेलिंग से जाकर टकरा गई। कार के पिछले हिस्से को चीरते हुए रेलिंग आरपार हो गई। हादसे में कार के पीछे सीट पर बैठे युवक की मौत हो गई। घटना राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक से 600 मीटर की दूरी पर भिलाई रोड में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1 बजे की है। ड्राइविंग सीट बदल रहे युवकों को भी गंभीर चोटें आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक भिलाई के रहने वाले हैं। आमानाका टीआई भरत बरेठ ने बताया कि भिलाई नगर निवासी शुभम पांडेय (24 वर्ष), भिलाई-3 का नीतीश यादव (19 साल) और वैभव तिवारी (24 साल) तीनों इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं। गुरूवार की रात वैभव तिवारी के दोस्त से मिलने रायपुर आए थे। यहां रात में उन्होंने पार्टी की। उसके बाद रात 1 बजे भिलाई जाने के लिए निकले थे। कार वैभव तिवारी चला रहा था। कार की पीछे सीट पर नीतीश और शुभम बैठे हुए थे। टाटीबंध चौक से 600 मीटर आगे एक शो रूम के सामने चलती कार में नीतीश ने ड्राइविंग सीट बदलने की कोशिश की। इसी दौरान वैभव की नजर सड़क से हट गई। कार सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकराने वाली थी कि वैभव ने हड़बड़ा का ब्रेक लगाया और कार को साइड करने की कोशिश की। कार मुड़ गई। कार के पीछे का हिस्सा रेलिंग में घुस गई। रेलिंग कार के पीछे से आरपार हो गई। नीतीश के पैर और सीने में गंभीर चोट आई थी। किसी तरह वैभव और शुभम कार से बाहर निकले। फिर पुलिस को बुलाए और बड़ी मशक्कत के बाद नीतीश को बाहर निकाले। उसे एम्स अस्पताल ने गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुभम और वैभव को भी चोटें आई है। दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने वैभव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को रेलिंग से निकाला और उसे थाने ले गए।