क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

ऑनलाइन मीटिंग में करने लगा धूम्रपान, कलेक्टर ने संकुल समन्वयक को किया सस्पेंड

रायपुर। अपने कारनामों के लिए चर्चित छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक नया मामला सामने आया है। जहां एक उच्च वर्ग शिक्षक की करतूत ने शिक्षा विभाग और शिक्षकों को शर्मसार कर दिया। दरअसल, एक शिक्षक व संकुल स्त्रोत समन्वयक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही धूम्रपान करने लगा। शिकायत कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल शिक्षक शिक्षक सह संकुल स्रोत समन्वयक को सस्पेंड कर दिया है। 11 सितंबर को ऑनलाइन मीटिंग वेबेक्स के माध्यम से पढ़ई तुंहर द्वार व अन्य एजेंडा संबंधी चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान राजेंद्र कुमार मेहर उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला रामभांठा एवं संकुल स्त्रोत समन्वयक संकुल इंदिरा बालक रायगढ़ ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही धूम्रपान शुरू कर दिया। जबकि इस ऑनलाइन मीटिंग में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संकुल समन्वयक व शिक्षक भी जुड़े हुए थे। राजेंद्र मेहर के इस कृत्य को छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छग सिविल सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध है। लिहाजा राजेंद्र मेहर को तत्काल निलंबित करते हुए रायगढ़ बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button