रायपुर। एक युवक को ऑनलाइन एप्पल का फोन मंगवाना महंगा पड़ गया। दरअसल, 1.56 लाख रुपए देने के बाद भी उसे मोबाइल फोन नहीं मिला। युवक ने अलीबाबा डॉट कॉम से एप्पल फोन के लिए ऑनलाइन आर्डर किया था। चीन की कंपनी ने युवक से हले ई-मेल, फिर वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कस्टम व जीएसटी के नाम पर भी रुपए ले लिए। मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। डीडी नगर पुलिस ने बताया कि डीडी नगर सेक्टर-2 निवासी प्रथम जैन ने अलीबाबा डॉट कॉम पर एप्पल का मोबाइल फोन खरीदने के लिए 28 जनवरी को ऑनलाइन आर्डर किया था। युवक को दो एप्पल फोन का दाम 64173 रुपए बताया गया। ऑर्डर करने के बाद कंपनी से ई-मेल आया। इसमें एक मोबाइल नंबर था। दिए गए नंबर पर वॉट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू हुई। इसके बाद भुगतान करने के लिए एक खाता नंबर दिया गया। इस पर प्रथम जैन ने एसबीआई खाते से फोन पे के जरिए पैसा ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 29 जनवरी को नए नंबर से कॉल आया और प्रथम को पेमेंट कन्फर्म होने और मोबाइल डिलीवर करने की जानकारी दी गई। ठीक दो दिन बाद 31 जनवरी को फिर उसी नंबर से मैसेज आया और कस्टम चार्ज के लिए 50 हजार रुपए मांगे गए। युवक ने फिर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जीएसटी के नाम पर 44 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। इतना समय बीत जाने के बाद भी जब मोबाइल नहीं आया तो उसने मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन वे बंद मिले। इसके बाद युवक को ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई।
Live Share Market