रायपुर। राजधानी रायपुर एम्स अस्पताल के ब्लड बैंक के लॉकर से 38 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। एम्स के नर्सिंग ऑफिसर की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आमानाका थाने में दर्ज ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक एम्स अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ योगेश्वरी दीवान ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि 21 से 23 अगस्त के बीच कोई अज्ञात चोर अस्पताल के ब्लड बैंक के लॉकर में रखे 38 हजार 316 रुपए को चोरी कर ले गया। योगेश्वरी दीवान एम्स में 20 जनवरी 2017 से पदस्थ हैं। वर्तमान में वे ब्लड बैंक की जिम्मेदारी संभाल रही है। 9 अगस्त 2020 को उन्होंने एम्प्रेस मनी का हैंडओवर मीनाक्षी रानी दास से लिया था। उस समय ब्लड बैंक के लॉकर में 60 हजार 120 रुपए थे। इसके बाद 11 अगस्त को 22 हजार 903 रुपए एक चैक से ब्लड बैंक को पेमेंट आया। कुल 83 हजार 23 रुपए लॉकर में पासवर्ड डाल कर रखा था। इसके बाद 44 हजार 707 रुपए डिपार्टमेंट द्वारा खर्च किया गया तो लॉकर में 38 हजार 316 रुपए बचे थे। 22 व 23 अगस्त को योगेश्वरी दीवान अवकाश में थी। जब 24 को ड्यूटी पर लौटी तो उन्हें पेमेंट करने के लिए लॉकर खोला तो देखा कि उसमें रखे हुए रकम गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी डिपार्टमेंट इंचार्ज को दिया तो स्टॉफ से पूछताछ किया गया, लेकिन रकम के बारे में पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत आमानाका थाने में की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।