खेलछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज

एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी लिया संन्‍यास

दिल्‍ली. एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. हालांकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की. रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत। एम एस धोनी के बाद सुरेश रैना (33) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए हैं। उनके नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। रैना ने टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

आईपीएल में रैना और धोनी एक ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं
रैना धोनी के करीबी दोस्तों में से एक हैं। वे शुरू से ही आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के 193 मैचों में उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में एक शतक भी उनके नाम है।

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे दोनों: रैना इस बार भी आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई की ओर से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल इस बार कोरोना के वजह से यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। इसके लिए सीएसके टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। फिलहाल, रैना और धोनी समेत सभी खिलाड़ी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए हैं।

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button