खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। सिडनी में ग्रुप-2 के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने बांग्लादेश को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। उसके लिए रिले रॉसो ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 63 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। रिले रॉसो ने इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया। रॉसो ने लगातार दूसरे टी20 पारी में शतक लगाया है। इससे पहले भारत के खिलाफ चार अक्तूबर को इंदौर में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। रॉसो ने 56 गेंद की पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। डिकॉक को आफिफ हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने रॉसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद पर 163 रनों की साझेदारी की।
कप्तान का बल्ला फिर खामोश : इससे पहले अफ्रीकी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा दो गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। उनके बाद डिकॉक का विकेट गिरा। ट्रिस्टन स्टब्स तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथों कैच कराया। स्टब्स ने सात गेंद पर सात रन बनाए। उनके बाद रिले रॉसो 19वें और एडेन मार्कराम 20वें ओवर में आउट हुए। मार्कराम ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। डेविड मिलर दो और बेन पार्नेल खाता खोले बगैर नाबाद रहे।
दोनों टीमों ने किए बदलाव : दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की जगह स्पिनर तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने यासिर अली की जगह मेहदी हसन को टीम में लिया। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण धुल गया था। उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड को नौ विकेट से हराया था। वह दो अंकों के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर है।