रायपुर। राजधानी रायपुर में अब एक बार फिर महिला अधिकारी का दुव्र्यवहार सामने आया है। इस बार कोई राजनेता नहीं बल्कि मीडिया प्रतिनिधि से ही आबकारी महिला उप निरीक्षक उलझ गई। इतना ही नहीं महिला अधिकारी इतनी बौखला गई कि कार्यालय में तैनात गार्ड को गाली गलौज करते हुए डंडा लेकर गेट पर खड़े रहने व पत्रकारों को अंदर नहीं आने की भी बात कह दी। यह मामला सिविल लाइन स्थित आबकारी कंट्रोल रूम का है जहां लखौली गांव से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को कल देर रात आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था जिसका कवरेज करने मीडिया प्रतिनिधि पहुंचे थे जहां आबकारी महिला उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह अपने पद का रौब झाड़ते हुए मर्यादा भूल गई और मीडिया कर्मियों से ही उलझ पड़ी। इस पूरी घटना के बाद से ही मीडिया प्रतिनिधियों में महिला अधिकारी को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। महिला अधिकारी ने पत्रकार को देख लेने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं महिला अधिकारी द्वारा आरोपी को भी छुपा कर रखा गया था, जब कैमरापर्सन ने आरोपी को दिखाने कहा तब कहीं जाकर आरोपी को कैमरा के सामने प्रस्तुत किया गया। अब देखना यह होगा कि विभाग के बड़े अधिकारी लगातार महिला अधिकारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों को फिर से नजरअंदाज करेंगे या फिर कोई कार्यवाही करते हुए लोकतंत्र के चौथे आधार स्तंभ का मान सम्मान बरकरार रखेंगे। पूर्व में भी महिला अधिकारी के प्रभार वाले क्षेत्र में ओवररेटिंग को लेकर कांग्रेसी नेता से झड़प हुई थी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कांग्रेसी नेता ने की थी, परंतु अब तक महिला अधिकारी पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होना उनकी ऊंची राजनीतिक पहुंच को दर्शाता है।
Live Share Market