Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़आज शाम 27 टंकियों से नहीं होगा पानी की सप्लाई, 10 लाख...

आज शाम 27 टंकियों से नहीं होगा पानी की सप्लाई, 10 लाख लोग प्रभावित

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार की शाम राजधानीवासियों को 27 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 10 लाख से भी अधिक आबादी प्रभावित होगा। दरअसल, पानी टंकियों की नियमित सफाई के लिए फिल्टर प्लांट की बिजली बंद होने की वजह से टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा। इस वजह से 27 टंकियों से शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। टंकियां रात को भरी जाएंगी, जिससे अगले दिन यानी शनिवार की सुबह नियत समय पर पानी की सप्लाई होगी। शाम को पानी सप्लाई नहीं होने के कारण रायपुर के डंगनिया, गंज, गुढ़ीयारी, राजेन्द्र नगर, शंकर नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, खमतराई, भनपुरी, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, चंगोराभाटा, भाटागांव, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, एम्स, कोटा, कबीर नगर, भारत माता चौक, हीरापुर, गोगांव इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बता दें कि एक से डेढ़ महीने के बीच पानी टंकियों की नियमित साफ-सफाई की जाती है ताकि शहरवासियों को स्वच्छ व साफ सुधरा पानी मिल सकें। नगर निगम के द्वारा सभी 27 टंकियों से शुक्रवार की सुबह पानी सप्लाई करने के बाद एक-एक कर सफाई शुरू कर दी गई है। देर शाम तक टंकियों की सफाई हो जाएगी। इसके बाद रात में टंकियों को फूल पानी भर दिया जाएगा और शनिवार की सुबह से फिर नियमित रूप से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।