रायपुर। न्यू शांति नगर इलाके में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हर्ष मित्तल, आशीष कश्यप और आमीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 हजार 100 रुपए नकदी, 8 मोबाइल, 1 टीवी, 1 टाटा स्काई का सेट-अप बॉक्स, 1 केलकुलेटर तथा लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया है। रायपुर शहर एवं प्रदेश में आईपीएल के मैचों के दौरान बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिल रही है। इस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव द्वारा अपने सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ साइबर सेल को भी सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा खाईवालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। बुधवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच में थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत न्यू शांति नगर स्थित वेलकम हाइट्स के एक मकान में सट्टा खेलाने की सूचना मिली। इस पर साइबर सेल व सिविल लाइंस पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर सट्टा खेलाते हुए आशीष कश्यप पिता रामचंद कश्यप (24 साल) निवासी पुरानी बस्ती रामायण चौक तिल्दा नेवरा, आमीर अहमद पिता इशरार अहमद (21 साल) निवासी दरगाह के सामने वाली गली मौदहापारा और हर्ष मित्तल उर्फ अग्रवाल पिता श्रीराम अग्रवाल (23 वर्ष) निवासी मदनपुर खरसिया रायगढ़ को पकड़ लिया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करने के साथ ही आरोपियों पर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की गई।