गजानंद निषाद, साल्हेओना। छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड रायपुर के द्वारा गांव गांव जाकर होम हर्बल गार्डन को बढ़ावा देने के लिए एक टीम प्रचार प्रसार करने साल्हेओना पहुंची और ग्रामीणों से होम हर्बल संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों का नाम व मोबाइल नंबर लेकर पंजीयन किया गया। इस टीम के एफसीआई पीआर बरेठ ने बताया कि बीते जुलाई माह से इसकी प्रचार प्रसार शुरू कर दी गई है। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ मेंं भी पिछले दिनों से गांव गांव टीम जा रही है। अब तक 250 गांव के लोगों को इस योजना के बारे में बता चुके है और बरमकेला के गांवों को भी जोड़ते जा रहे है।
राज्य सरकार ने की नई पहल: राज्य औषधि बोर्ड के इस अभियान सीएम भूपेश बघेल, वन मंत्री मो. अकबर व बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से जड़ी बुटी से इलाज करते आ रहे है लेकिन औषधीय पौधों की कमी से यह पद्धति से दूर होने लगे हैं। अब राज्य सरकार ने बोर्ड गठन कर नयी पहल की है।
निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे: इस साल पंजीकृत लोगों को बोर्ड की ओर से नि:शुल्क औषधीय पौधे उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे लेकर रायपुर से इस टीम गावं गांव जाकर प्रचार प्रसार के साथ लोगों का पंजीयन भी कर रही है।