Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए तिथि घोषित, 8 से जारी होगा प्रवेश...

सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए तिथि घोषित, 8 से जारी होगा प्रवेश पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानि सीजीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (आफलाइन परीक्षा) के लिए तिथि घोषित कर दी है। 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा होगी। इसके लिए अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। उक्त परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर से जारी किया जाएगा। बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन का 17 से 20 जून 2020 तक किया जाना था। लॉकडाउन के कारण मुख्य परीक्षा स्थगित कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह लोक सेवा आयोग छग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से 242 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 21 नवंबर 2019 को जारी किया था। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2020 के अंत में जारी किया गया था। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 9 फरवरी को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 18 सेवाओं के कुल 242 पदों के लिए नौ फरवरी 2020 को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें 92 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के लिए 3617 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।