राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव में हैं। उन्होंने मंगलवार को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सुरगी किसानों के 100 ट्रैक्टर पैरादान करने पर आभार भी जताया। कहा कि, गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में यह सहभागिता अनुकरणीय है। इसके बाद अगली भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए ग्राम सुकुलदैहान रवाना हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा। कहा कि, रमन सिंह 15 साल यहां से विधायक रहे, मुख्यमंत्री भी रहे, लेकिन आज भी यहां की सड़कें खराब हैं। रमन सिंह अपने क्षेत्र में भी सड़क नहीं बनवा पाए। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़कें बनवा दो। अगर सड़कें बनी होती तो लोग मांग ही क्यों करते? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही निराकरण किया और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।
सुरगी में की मुख्यमंत्री ने घोषणाएं
सुरगी में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोलने की घोषणा।
सुरगी हाईस्कूल में मैदान का विकास और लाइटिंग।
हरदी-सुरगी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति।
सोमनी-नवागांव सड़क का जीर्णोद्धार।
सूखा नाला बैराज से आलीखूंटा तक सिंचाई सुविधा और नाली निर्माण की घोषणा।
तोरणकट्टा के आश्रित गांव मनकी में धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा।
भरेगांव के बूढ़ादेव तालाब में सौंदर्यीकरण और पचरी निर्माण।
ग्राम सिंघोला में भानेश्वरी मंदिर जीर्णोद्धार और तालाब सौंदर्यीकरण।
रानीतराई में हाईस्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष तथा धामनसारा में एक अतिरिक्त कक्ष।
छत्तीसगढ़ी में प्रश्न, बच्चों के अंग्रेजी में उत्तर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की। छत्तीसगढ़ी भाषा में किए गए सभी प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने अंग्रेजी में दिए। जिस पर सीएम ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि छात्रा पूनम साहू और छात्र यशवंत जंघेल ने जिस तरह से धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात की है, ये देखकर खुशी होती है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की अंग्रेजी बहुत अच्छी हो गई है।
सुकुल दैहान में की सौगातों की बारिश
ग्राम सुकुल दैहान और मूसरा में खुलेगी केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा
ग्राम सुकुल दैहान में बनेगा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क
सुकुल दैहान और भर्रे गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा
ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र और मंगल भवन के निर्माण की घोषणा
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय की मंजूरी
सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य की घोषणा
पेंड्री हाई स्कूल में बनेंगे दो अतिरिक्त कक्ष