Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद, साक्षात्कार 7 सितंबर को, लॉकडाउन की वजह से...

सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद, साक्षात्कार 7 सितंबर को, लॉकडाउन की वजह से पीएससी ने किया था स्थगित

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 7 सितंबर को होगा। साक्षात्कार 5 अगस्त को लिया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया था। छग लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की वेबसाइट में नोटिफिकेशन जारी करके विभागीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान पद के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 13 एवं 14 फरवरी 2020 को किया गया था। सत्यापन के बाद इंटरव्यू के लिए 13 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया था। इनका साक्षात्कार 5 अगस्त को लिया जाना था, लेकिन कोरोनो संक्रमण की वजह से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन होने की वजह से इसे रद्द करने का निर्णय लिया था। अब राजधानी में लॉकडाउन हटा दिया गया है तो लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू के लिए 7 सितंबर की तिथि तय की है।

फेसमास्क लगाना व सेनेटाइजर रखना अनिवार्य: कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए छग लोक सेवा आयोग कार्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनके अलावा किसी दूसरे को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं अभ्यर्थियों को फेसमास्क लगाना एवं हेंड सेनेटाइजर रखना अनिवार्य है। अगर दोनों साथ नहीं लाने वाले को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्तावेजों में मिली कमियां तो हो जाएंगे बाहर: अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। सभी जरूरी दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की कमी रहने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त हो जाएगी और उसे साक्षात्कार में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।