जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाने में शराब पकडऩे गए आरक्षकों पर ग्रामीणों ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी से की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है तथा एसडीओपी को जांच का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के चंदन सिराय व अन्य ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि है रविवार की रात पामगढ़ थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र राज, नगर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान सहित अन्य आरक्षक सेमरिया के सबरिया डेरा आए थे, जहां ग्रामीणों के साथ उनका विवाद हो गया। इसी बात को लेकर आरक्षकों ने चंदन सबरिया और एक अन्य युवक जितेंद्र सबरिया के साथ मारपीट की। घटना के बाद सोमवार को इसकी शिकायत करने के लिए सेमरिया के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी विजय अग्रवाल ने तो आरक्षक महेंद्र राज को सस्पेंड कर दिया है। नगर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान की शिकायत नगर सेना के कमांडेड से की गई, आगे की कार्रवाई उन्हीं के द्वारा की जाएगी।