Friday, November 22, 2024
Homeआम मुद्देलोन आवेदनों के खारिज होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा- लोन देने...

लोन आवेदनों के खारिज होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा- लोन देने के नाम पर बैंक चक्कर न कटवाएं हितग्राहियों को

धमतरी। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में आज द्वितीय तिमाही सितम्बर-2021 की स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित ऋण प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स के द्वारा लोन प्रकरणों को खारिज करने के समुचित कारणों का उल्लेख नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संबंधित विभागों को स्पष्ट रूप से कारण बताएं कि किन कारणों से प्रकरणों को निरस्त किया गया है। सिर्फ रिजेक्शन कोड का उल्लेख पोर्टल में कर दिया जाता है, जिसकी वजह से विभागों को सही कारण का पता ही नहीं चल पाता और न ही उसका समय पर निराकरण हो पाता है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार दोपहर 3.30 बजे से आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि बैंकर्स के द्वारा रीजन ऑफ रिजेक्शन का साफ-साफ वर्णन किया जाना चाहिए अथवा संबंधित विभाग से सम्पर्क कर वांछित शर्तों के अनुसार पूरा कर प्रकरणों को स्वीकृत किया जाना चाहिए। इसके अलावा बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई की संक्षिप्त जानकारी बैठक में दी। इस दौरान निदेशक, बड़ौदा आरसेटी के द्वारा 36 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर कलेक्टर ने अनुमोदन दिया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के बैंकर्स मौजूद थे।