गरियाबंद। गरियाबंद जिले में सोमवार की शाम एक तेंदुए का शव मिला है। इस पर ग्रामीणों की पहली नजर पड़ी तो उन्हें लगा कि तेंदुआ सुस्ता रहा है, सभी सहम गए थे। मगर जब काफी देर तक शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी तो लगा कि उसकी मौत हाे गई है। खबर पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुुंची, अब पता लगाया जाएगा कि आखिर इस तेंदुए की मौत हुई कैसे।मामला जिले से 4 किमी की दूर भिलाई गांव का है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने बताया है कि तेंदुए की उम्र 5 से 6 साल के बीच है। अंदाजे के मुताबिक इसकी मौत 24 घंटे पहले ही हो चुकी थी। वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ खाने पीने में गड़बड़ी के वजह से इसकी मौत हुई होगी। तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल से पोस्टमार्टम कराया जाना है ,रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की जानकारी लग सकेगी।
शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग : बताया जा रहा है कि पिछले दो सप्ताह से यही तेंदुआ पाथर मोहदा व भिलाई इलाके में दिख रहा था। इस तेंदुए की वजह से काफी दहशत का माहौल रहा है। गांव के करीब 150 से अधिक परिवार जंगली इलाके के करीब रहते हैं। अंधेरा होने के बाद लोग घरों में कैद हो जाया करते थे। खबर है कि इसके अलावा एक दो और तेंदुए इस इलाके में एक्टिव हैं जो अक्सर खाने की तलाश में इंसानी बस्ती के करीब आ जाते हैं।