Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमतेज आंधी में बिजली गई तो चाय बर्तन में गिरी छिपकली, पीने से...

तेज आंधी में बिजली गई तो चाय बर्तन में गिरी छिपकली, पीने से परिवार के बच्ची समेत 4 सदस्य बीमार, हालत गंभीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों ने उस दूध की बनी चाय पी ली, जिसमें छिपकली गिरी थी। इसकी वजह से चार लोग बीमार पड़ गए। उन्हें उपचार के लिए बिल्हा के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अटर्रा निवासी खेलवन सुनवानी की बहू श्याम कुमारी (24 साल) मंगलवार को चाय बना रही थी। इसी दौरान तेज हवा के साथ आंधी तूफान चलने लगी। इसके बाद बिजली चली गई और घर में अंधेरा हो गया। इसी दौरान एक छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई। इसका पता श्याम कुमारी को नहीं लगा और उसने चाय परिवार के सदस्यों को पीने के लिए दे दी। चाय पीने के बाद परिवार के सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई। सबकी तबीयत अचानक से बिगड़ी तो शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि चाय के बर्तन में छिपकली गिरी पड़ी है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने खेलवन सुनवानी, उसके बेटे देवदास सुमानी, बहू श्याम कुमारी और पोती दीपा को अस्पताल में भर्ती कराया।