Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देजशपुरनगर : जिला में राज्योत्सव के अवसर पर स्थानीय लोक कलाकरों एवं...

जशपुरनगर : जिला में राज्योत्सव के अवसर पर स्थानीय लोक कलाकरों एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में राज्योत्सव का आयोजन किया गया। संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंम करके जिले वासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकानाएं दी। इस अवसर पर विधायक जशपुर  विनय भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष  कल्पना लकड़ा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, कलेक्टर  रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के.एस.मण्डावी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, सुरज चौरसिया,  अमित महत्तो, अजय गुप्ता एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति से आकर्षक बनी जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम
राज्योत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिल में पारंपरिक नृत्यदल द्वारा गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति दी गई। नटराज डांस ग्रुप द्वारा पारंपरिक नृत्यसंगीत की प्रस्तुति की र्ग। इसके पश्चात् इंस्टुमंटल ऑन टैªक वायलन की प्रस्तुति, पारंपरिक नृतक दल द्वारा वृदांवन से राधा कृष्ण का नृत्य प्रस्तुति, नटराज डांस ग्रुप द्वारा बॉलीवुड मैशअप मैडली की प्रस्तुति, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर के द्वारा मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम् स्वागत गीत, साउथ पॉईंट अंग्रेजी माध्यम सविद्यालय जशपुर नगर के द्वारा डारा लोर गेहे रे गीत, डीपीएस उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय द्वारा करमा कुहकी गाबो मांदर के ताल मा, समर्थ आवासीय विद्यालय जशपुर द्वारा बस्तरिया मोर संगवारी, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा हमर राईज छत्तीसगढ़, हॉली क्रॉस उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग के द्वारा पूष माघ बीत गेलक नागपुरी गीत, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के द्वारा हरे किन्दा कादिन कुडुख लोक गीत की प्रस्तुति दी गई।
जिसके पश्चात् मयारू माटी छत्तीसगढ़ी ग्रुप समूह द्वारा छत्त्तीसगढ़ दर्शन आधारित ट्राईबल नृत्य प्रस्तुतियां कर्मा, ददरिया, सुआ पंथी, गौरा-गौरी, भोजली इत्यादि छत्तीसगढ़ लोकगीत संगीत की  प्रस्तुत की झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार नटराज डांस ग्रुप द्वारा बॉलीवुड मैशअप मेडली की प्रस्तुति, इंस्टुमेंटल ऑन टैªक मंडोलियन की प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य दल द्वारा राजस्थानी, कठपुतली नृत्य, लक्ष्मण कौशिक द्वारा कबीर भजन एवं गजल की प्रस्तुति दी गई। जिसके पश्चात् पारंपरिक नृत्यदल द्वारा महाकाली का तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।