धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम मोहंदी के ग्राम सोनपैरी के जंगल में मादा तेंदुआ मृत मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण किया। तत्पश्चात मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। शव परीक्षण में तेंदुए की मौत फेफड़े में संक्रमण की वजह से होने की पुष्टि की गई है। मगरलोड के उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी अंतर्गत ग्राम सोनपैरी में जंगल के पास एक मृत तेंदुआ पाया गया। 24 मार्च की सुबह ग्रामीणों ने इसे देखा। तब ग्राम सोनपैरी के ग्रामीणों ने मोहंदी रेंजर पंचराम साहू को जानकारी की। डीएफओ मयंक पांडे एवं एसडीओ टी आर वर्मा की उपस्थिति में मौका निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया।