Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़मुंगेलीछत्तीसगढ़ के इस जिले में कल से खुलेंगे आंगनबाड़ी व स्कूल, कोविड...

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल से खुलेंगे आंगनबाड़ी व स्कूल, कोविड पॉजिटिविटी दर कम होने पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जिले में कोविड पाॅजिटिविटी दर कम हुई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय ,जवाहर नवोदय विद्यालय,बालक-बालिका छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को कल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश दिये है। उन्होने समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।