Monday, November 25, 2024
Homeखेलचोटिल श्रेयस की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को डीसी ने बनाया अपना...

चोटिल श्रेयस की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को डीसी ने बनाया अपना कप्तान, पोटिंग का साथ देने इस पूर्व भारतीय विकेटकीपर को भी जोड़ा अपने साथ

रायपुर।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की शुरूआत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें गत विजेत मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टकरांगी।  वहीं, लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। पिछले बार जहां लीग यूएई में आयोजित की गई थी वहीं इस मर्तबा भारत में आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट भारत के छह शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल शुरू होने के पहले ही कई टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही है। इसमें दिल्ली केपिटल्स की टीम भी शामिल हैं। डीसी के कप्तान श्रेयस अय्यर भारत व इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मैच में चोटिल हो गए थे। गेंद के रोकने के दौरान श्रेयस के कंधे पर चोट लगी थी। चोट इतना गंभीर है कि श्रेयस आईपीएल टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। बता दें कि श्रेयस डीसी के कप्तान थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने टीम के लिए नया कप्तान चुना है। इस बार डीसी की कप्तानी भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे। उन्हें टीम में मौजूद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके रविचंदन आश्विन, राजस्थान रायल्स के लिए कमान संभाल चुके अंजिक्य रहाणे पर तरजीह दी गई है। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। पोस्ट में लिखा- IPL 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारी टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनको इंडिया VS इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

अजय रात्रा बतौर सहायक कोच करेंगे काम

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। अजय रात्रा, आस्ट्रेलिया के पूर्व व सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंंग के साथ काम करेंगे। पोटिंग डीसी के मुख्य कोच हैं। 

कुल 56 लीग मुकाबले खेले जाएंगे 

टूर्नामेंट में कुल 56 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर और मुंबई जहां 10-10 मैचों की मेजबानी करेंगे वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे। लीग स्टेज में हर टीम चार स्थानों पर मैच खेलेगी। इस बार आईपीएल में कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग स्टेज में छह स्थानों में से चार पर ही मैच खेलेंगी। पूरी सीजन में 11 डबल हेडर खेले जाएंगे। दोपहर वाले मैच 3:30 से शुरू होंगे वहीं शाम का मुकाबले का आगाज 7:30 बजे से होगा। 

ये है आइपीएल 2021 का पूरा कार्यक्रम