Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़गरियाबंदएक बार फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में कट रही रात, फोटो खींचने...

एक बार फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में कट रही रात, फोटो खींचने उमड़ा लोगों का हुजूम

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित वाटर फिल्टर प्लांट स्थित पहाड़ पर एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है। इसकी खबर नगर में आग की तरह फैल गई और तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मालूम हो कि बीते मंगलवार को भी तेंदुआ देखा गया था। जिसके बाद तीसरे दिन शुक्रवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला तैनात थे। वहीं तेंदुआ की झलक पाने लोग लगातार पहुंच रहे थे। तेंदुआ पहाड़ के ऊपर देखा गया है। बताया गया कि तेंदुआ लगभग एक से डेढ़ घंटे तक पहाड़ पर चहलकदमी कर रहा था। जिसे देखने लोग लगातार पहुंच रहे थे। नगर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के किनारे पहाड़ पर शुक्रवार की शाम तेंदुआ दिखाई दिया, जो कि काफी देर तक पहाड़ के ऊपर बैठा हुआ था। मौके पर मौजूद लोग तेंदुआ की फ़ोटो भी लेते नजर आए, जिसके बाद तेंदुआ की फ़ोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। एक माह से गरियाबंद जिला मुख्यालय में वन्यप्राणी तेंदुआ देखे जाने की खबर से नगरवासी सहित आसपास के लोग दहशत में हैं। वहीं तेंदुआ के लगातार दिखने से रात दहशत में कट रही है। बताया जाता है कि यह मादा तेंदुआ है और उसके साथ दो शावक भी है। गरियाबंद की पहाड़ियों पर स्थित मांद को तेंदुआ ने अपना डेरा बनाया हुआ है। वन्यप्राणी तेंदुआ के लगातार दिखने से वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही लोगों को पहाड़ की तरफ और रात में घर से नहीं निकलने की समझाइश दे रही है।