बरमकेला। सरिया – रायगढ़ मुख्य मार्ग के तहत साल्हेओना से कटंगपाली की सड़क पर धूल के गुब्बारे से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भारी वाहनों के गुजरने से इस मार्ग में चल रहे साइकिल, बाइक चालकों के अलावा आसपास के मुख्य मार्ग से लगे गांव वालों को भी धूल से काफी परेशान है. यहां सड़क पर पानी छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इससे लोग आक्रोशित है. गौरतलब है कि लात नाला सरिया रायगढ़ मुख्य मार्ग इतना बदहाल है कि आने जाने वाले लोगों को रास्ते पर चलने में काफी परेशानी हो रही है. धूल धक्कड़ से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड रहा है. मौजूदा समय में चन्द्रपुर महानदी पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है . इस वजह से सभी वाहनें लात नाला से होकर साल्हेओना होते हुए रायगढ़ मुख्य मार्ग से चल रही है और रायगढ़ व अन्य क्षेत्र के पावर प्लांट से राखड लोड़कर वापस इसी मार्ग में आकर टिमरलगा स्थित खाली पड़े पत्थर खदानों के लिए दौड़ रहे हैं. इसी वजह से मार्ग पर चल रहे लोग ही नहीं आसपास के मुख्य मार्ग से लगे गांवों में धूल की गुब्बारा पहुंच जा रहा है. सड़क की धूल उड़ कर ग्रामीणों के मकान व दुकानों में धूल की मोटी परत जम रही है. धूल की गुब्बार के चलते राहगीरों को धूल स्नान करना पड रहा है. धूल से पूरा कपड़ा गंदा हो जाता है और लोग नेत्रजनित व दमा जैसे बीमारी के शिकार होने लगे है.क्षेत्र के सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा लगातार पानी छिडकाव की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है जो कभी भी जिला प्रशासन के विरोध में सड़क में उतर सकते हैं.
क्रशर एरिया में भी ज्यादा धूल : सालासर क्रशर उद्योग साल्हेओना से लेकर हर्ष मिनरल्स कटंगपाली तक वाहनों के आवागमन के दौरान सबसे ज्यादा धूल उड़ रही है. वाहन आने जाने के बाद कुछ भी दिखाई नहीं देता है. इस मार्ग में पहले पानी डाला जाता था और अब नाम मात्र की पानी छिडकाव होती है. सोमवार शाम साढ़े चार बजे रायगढ़ मिनरल्स साल्हेओना द्वारा कुछ दूरी तक पानी छिड़काव की खानापूर्ति की गई थी. जबकि अन्य बड़े बड़े क्रशर संस्थानों में न अंदर मशीन के पास और न ही बाहर पर पानी छिड़काव की व्यवस्था नहीं देखी गई. यहां तक कि शुभ मिनरल्स बिलाईगढ़ (कटंगपाली) द्वारा अपने निजी पत्थर खदान के लिए मेन रोड का उपयोग करते हुए वाहनों का परिवहन के दौरान मिट्टी व कंकड़ गिरने से दोहरी मुसीबत में डाल रहा है.
प्रशासन की बेरुखी से बड़ी अनहोनी की संभावना : पिछले दिनों से कटंगपाली ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने क्रशर संस्थानों को पानी छिड़काव कराने के लिए सक्रियता से काम कराने की कोशिश में लगे हैं लेकिन क्रशर मालिक मानने को तैयार नहीं है. उनके मनमानी पर प्रशासन भी नतमस्तक दिख रही है. सरिया पुलिस प्रशासन भी वाहनों के बेतरतीब परिचालन पर चुप्पी साध रखी है.
एक्सपर्ट व्यू : शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला के नेत्र सहायक जीआर साहू कहते हंै कि धूल व डस्ट के छोटे-छोटे कण आंखों में घुसने से लालिमा पन आ जाता है इससे आंखों में इन्फेक्शन होने का डर रहता है. धूल के चलते आंखों में खुजली होतीं हैं और आंसू भी निकलते है. धूल से बचकर चलना चाहिए.