Heavy Rains Alert in CG : छत्तीसगढ़ में शनिवार से फिर मानसून की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। बलरामपुर और सूरजपुर में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बलरामपुर में रेड अलर्ट, सूरजपुर, जशपुर व कोरबा के लिए ओरेंज और सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़-सक्ती और जांजगीर-चांपा के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने पर एक डिप्रेशन बनेगा और इसके प्रभाव से बारिश हो सकती है।
पिछले दिनों हुई लगातार बारिश का असर बांधों के जलभराव में दिखाई दिया है। जल संसाधन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, बड़े और छोटे कुल 46 बांध हैं। इनमें औसत 90.18% भर गया है। पिछले साल के मुकाबले ये आंकड़ा 18.94% अधिक है। 2023 में 12 सितंबर तक बांधों में औसत 71.24% और 2022 में आंकड़ा 86.85% था।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1068.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 547.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 976.0 मिमी, बलरामपुर में 1411.0 मिमी, जशपुर में 837.2 मिमी, कोरिया में 962.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 976.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 908.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1014.1 मिमी, महासमुंद में 851.4 मिमी, धमतरी में 975.2 मिमी, बिलासपुर में 929.1 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 953.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 619.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1129.4 मिमी, सक्ती 948.4 मिमी, कोरबा में 1307.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1091.7 मिमी बारिश हो चुकी है।
जबकि दुर्ग में 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 849.3 मिमी, राजनांदगांव में 1074.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 813.5 मिमी, बालोद में 1126.1 मिमी, बेमेतरा में 569.8 मिमी, बस्तर में 1218.7 मिमी, कोण्डागांव में 1114.5 मिमी, कांकेर में 1359.8 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.8 मिमी और सुकमा जिले में 1620.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।