खेल

Yashasvi Jaiswal : दूसरा टेस्ट के पहला दिन रहा यशस्वी जायसवाल के नाम, पहला दोहरा शतक के पहुंचे करीब

India vs England 2st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले का पहला दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बदौलत भारतीय टीम के नाम रहा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 93 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बना दिए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज फेल साबित हुए। दिन खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 179 रन और आर अश्विन 5 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा सेट होने के बाद महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि लंच के अंत में शुभमन गिल भी अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके और 34 रन के निजी स्कोर पर चलते हैं।

हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम की पारी संभली। लेकिन श्रेयस अय्यर भी सेट होने के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एक बार फिर से यशस्वी ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन पाटीदार भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौटने के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने एक छोर को संभाले रखा। रजत पाटीदार के बाद जायसवाल ने पहले अक्षर पटेल (27 रन) और फिर केएस भरत (17 रन) के साथ भी छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई। लेकिन दिन के अंत तक यह दोनों बल्लेबाज भी पवेलिनयन लौट गए।

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 257 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 179 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद और शोएब बशीर की युवा स्पिन जोड़ी ने दो-दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि पिछले मैच के हीरो टॉम हार्टली और अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला।

Recent Posts

Samit Dravid : मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारतीय टीम में हुआ चयन

Samit Dravid India U19 : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20…

7 days ago

Avneet Kaur : स्टाइलिश आउटफिट में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur Latest Pics : छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत…

7 days ago

Malaika Arora Photos : 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने बॉसी स्टाइल में अपनी ग्लैमर से छुड़ाए फैंस के पसीने

Malaika Arora Pics : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photos ) अक्सर ही अपनी फिटनेस और…

2 weeks ago

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman…

2 weeks ago

This website uses cookies.