खेल

WC : धर्मशाला में कीवी टीम का विजय रथ रोकने कैसा होगा द्रविड सेना का अटैक, कोच ने दिया जवाब

India vs New Zealand World Cup 2023 : वर्ल्ड कप-2023 (WC) में रविवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से है. ये वही टीम है जिसके खिलाफ टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 20 साल से नहीं जीती है. आखिरी बार 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराई थी.

2019 के वर्ल्ड कप (WC) में न्यूजीलैंड ने ही टीम इंडिया का सपना तोड़ा था. सेमीफाइनल में वो विराट कोहली की टीम को शिकस्त दी थी. धर्मशाला में रविवार को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कल के मैच से जुड़े तमामों सवालों के जवाब दिए.

भारतीय विकेटों पर अन्य टीमों की आलोचना पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं सम्मानपूर्वक असहमत होऊंगा. यदि आप केवल 350 का स्कोर देखना चाहते हैं और केवल उन मैचों को अच्छा मानते हैं तो मैं उनसे असहमत हूं. यदि हम केवल चौके देखना चाहते थे और छक्के मारे जा रहे हैं तो उसके लिए हमारे पास टी20 है. वनडे में अलग-अलग कौशल शामिल हैं. स्ट्राइक रोटेट करने की प्रतिभा होती है.

स्पिनरों के दम पर विपक्षी टीम को मात देने वाले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विपक्षी खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहेंगे. पहले गेम में उन तीनों (अश्विन, कुलदीप, जडेजा) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उसके बाद जडेजा और कुलदीप थे.

वे कई मैचों में हमारी वापसी कराने में सफल रहे हैं. भले ही वे दोनों बाएं हाथ के स्पिनर हैं, लेकिन वे काफी अलग हैं. इससे हमें विविधता मिलती है. गेंदबाजी कोच और रोहित को उनके साथ काम करने का श्रेय जाता है.

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी पर पांड्या ने कहा कि वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. हमारी टीम को अच्छी तरह से संतुलित करने में हमारी मदद करते हैं. हमें सर्वश्रेष्ठ संयोजन के लिए काम करना होगा. लेकिन हां, शायद हमारे पास वह संतुलन नहीं होगा जो हमारे पास पहले था.

शार्दुल ठाकुर की भूमिका पर राहुल द्रविड़ (WC) ने कहा कि हमने उन्हें देखा है जिसमें निश्चित रूप से विकेट लेने की अच्छी क्षमता है और वह हमारे लिए तेजतर्रार ऑलराउंडर हैं. जाहिर है कि उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है.

हमने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अधिक देखा है. धर्मशाला में हार्दिक के नहीं होने पर हम निश्चित रूप से तीन तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं. ज्यादा कुछ नहीं देना चाहेंगे लेकिन हम जानते हैं कि कल के लिए हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button