ट्रेंडिंग न्यूज। आपने देखा होगा कि शहरों में बने अधिकांश फ्लाईओवर के नीचे या तो लोग अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं या फिर वो जगह अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाती है. कई जगहों पर तो आपको कचराघर जैसा फील होगा. हालांकि, मुंबई में एक ब्रिज के नीचे इस जगह का सदुपयोग कर उसे स्पोर्ट्स एरिया में तब्दील कर दिया गया है. जहां अब बच्चे क्रिकेट और बास्केट बॉल जैसे खेल बड़े मजे से खेल पा रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बच्चे फ्लाईओवर के नीचे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि ब्रिज के नीचे खाली बोगदों के बीच क्रिकेट, बैडमिंटन और बास्केट बॉल खेलने के लिए कोर्ट बनाए गए हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @Dhananjay_Tech नाम के यूजर ने शेयर किया था, जिसे रिट्वीट कर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘Transformational. आओ इसे हर शहर में.’
Transformational. Let’s do this. In every city. pic.twitter.com/4GJtKoNpfr
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2023
वीडियो बनाने वाले युवक के मुताबिक, ये ब्रिज नवी मुंबई में है. युवक का कहना है कि यहां कोई भी आकर खेल सकता है, क्योंकि ये सुविधा हर किसी के लिए बिल्कुल फ्री है. युवक आगे बताता है कि बॉल सड़क पर ना जाए, इसके लिए चारों ओर नेट लगाए गए हैं. अंत में युवक कहता है- ब्रिज के नीचे की खाली जगह का सबसे बेस्ट यूज है. अब इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं.