Vinoo Mankad Trophy 2024 : भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार (8 अक्टूबर) को एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसने फैन्स के बीच धूम मचा दी. वीनू मांकड़ टूर्नामेंट (Vinoo Mankad Trophy) के तहत हुए मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने 50 ओवर के मैच में 450 रन जड़ दिए. इस पारी में बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज देखने को मिला है.
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे. इस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने धूम मचाते हुए 16 छक्के और 48 चौके जड़ दिए. इसके दम पर 450 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. छठे नंबर पर उतरे वत्सल पटेल ने तबाही मचाते हुए 29 गेंदों पर 87 रन जड़ दिए. उन्होंने अकेले 9 छक्के जमाए.
(Vinoo Mankad Trophy) मैच में सौराष्ट्र के 6 खिलाड़ियों ने बैटिंग की. इनमें से 5 ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. मनीष यादव ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में जय रवालिया (72) और वत्सल पटेल (87) ने तूफानी खेल दिखाया. इन दोनों ने छक्के-चौकों की बाढ़ ला दी और टीम को 450 तक पहुंचाया.
सौराष्ट्र की बैटिंग लाइनअप में ओपनर जैद बाम्भनिया इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो खाता भी नहीं खोल सके. वो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अरुणाचल का कोई दांव नहीं चला. मनीष यादव ने 107 गेंद में 122 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.
विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज गोहिल ने 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. मनीष और युवराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप हुई. मर्विन जाविया ने 34 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 59 रन बनाए.
आखिरी 10 ओवर्स में चौके-छक्कों की बौछार
सौराष्ट्र की बैटिंग आखिरी 10 ओवरों में देखने लायक रही. खिलाड़ियों ने चौके-छक्कों की बौछार कर दी थी. आखिरी 10 ओवर में सौराष्ट्र की टीम ने 143 रन कूटे. वत्सल ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाए. आखिरी बॉल पर चूक गए. वत्सल और जय ने 51 गेंद में 137 रन की अटूट साझेदारी की.
अरुणाचाल प्रदेश की तरफ से 5 बॉलर आजमाए गए. सबकी धुलाई हुई लेकिन पसांग नोरबू को सबसे ज्यादा धुलाई हुई. उनके 10 ओवर में 112 रन गए. हालांकि उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. बल्लेबाजी में भी अरुणाचाल प्रदेश टीम फिसड्डी ही रही. यह टीम 451 रनों के टारगेट के जवाब में 32.1 ओवर में 109 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह सौराष्ट्र ने यह मैच 341 रनों से जीत लिया.