Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़धमतरीVideo : छत्तीसगढ़ में हाथियों की मस्ती : तालाब में अठखेलियां करते...

Video : छत्तीसगढ़ में हाथियों की मस्ती : तालाब में अठखेलियां करते व डूबकी लगाते दिखे गजराज, देखें वीडियो

धमतरी। एक साथ 30 हाथियों को गांव के एक तालाब में जलक्रीड़ा करते हुए देख कर ग्रामीण रोमांचित हैं। ग्रामीणों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया है। तालाब में अठखेलियां व जल क्रीडा करने का ये वीडियो छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र का है। जो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। दरअसल, धमतरी भी प्रदेश का हाथी प्रभावित इलाका है। यहां के सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का डेरा हमेशा लगा रहता है। यहां का भी जंगल भी सिकासेर दल के 30– 32 हाथियों के दल को खूब रास आ रहा है। इसलिए यहां के जंगल में गजराज के दलों ने डेरा जमा रखा है। जिसका अलग – अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच एक शानदार वीडियो आया है। जहां हाथियों की दल जंगल के तालाब में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिकासेर दल का ये हाथी तालाब में बैठकर सूंड से एक दूसरे के ऊपर पानी का बौछार कर रहे हैं। तो वहीं कुछ हाथी तालाब के पानी में उतरते दिख रहे हैं। ये वीडियो सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज का बताया रहा है। जहां साल्हेभाट के समीप के हर्राकोठी तालाब में गर्मी से राहत पाने हाथी पानी में डुबकी लगा रहे है।

 

यहां के जंगल को हाथियों के अनुकूल माना जा रहा है। वहीं बीते एक वर्ष से समय – समय पर यहां हाथियों का दल लंबा वक्त गुजार रहे है। वहीं वन विभाग की माने तो यहाँ के जंगलों का वातावरण हाथियों के लिहाज से अनुकूल है। हाथियों को यहां भोजन भी पर्याप्त मात्रा में मिल जा रहा है।यही कारण है की हाथी लगातार यहाँ विचरण कर रहा है। इधर हाथियों की मौजूदगी से वनांचल वासियों में दहशत भी दिखाई दे रहा। वहीं इलाके के किसान भी चिंतित है। क्योंकि हाथियों की दल किसानों की फसल को रौंदकर तबाह कर रहे है। बता दें की पूर्व में हाथी के हमले इस इलाके के जंगल में लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं वन विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर हाथियों की निगरानी कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट भी किया किया जा रहा है।