धमतरी। एक साथ 30 हाथियों को गांव के एक तालाब में जलक्रीड़ा करते हुए देख कर ग्रामीण रोमांचित हैं। ग्रामीणों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया है। तालाब में अठखेलियां व जल क्रीडा करने का ये वीडियो छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र का है। जो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। दरअसल, धमतरी भी प्रदेश का हाथी प्रभावित इलाका है। यहां के सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का डेरा हमेशा लगा रहता है। यहां का भी जंगल भी सिकासेर दल के 30– 32 हाथियों के दल को खूब रास आ रहा है। इसलिए यहां के जंगल में गजराज के दलों ने डेरा जमा रखा है। जिसका अलग – अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच एक शानदार वीडियो आया है। जहां हाथियों की दल जंगल के तालाब में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिकासेर दल का ये हाथी तालाब में बैठकर सूंड से एक दूसरे के ऊपर पानी का बौछार कर रहे हैं। तो वहीं कुछ हाथी तालाब के पानी में उतरते दिख रहे हैं। ये वीडियो सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज का बताया रहा है। जहां साल्हेभाट के समीप के हर्राकोठी तालाब में गर्मी से राहत पाने हाथी पानी में डुबकी लगा रहे है।