खेल

Vamshhi Krrishna : अब इस खिलाड़ी ने लगाए 6 गेंदों में 6 सिक्स, देखें वीडियो

CK Nayudu Trophy : बीसीसीआई द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के साथ-साथ इन दिनों कर्नल सीके नायडू ट्राफी प्रतियोगिता खेली जा रही है। इसी प्रतियोगिता के एक मैच में आंध्रा टीम के ओपनर बल्लेबाज वामशि कृष्णा (Vamshhi Krrishna) ने एक ओवर में लगातार 6 सिक्स लगाकर खुद को भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह और पूर्व कोच रवि शास्त्री के एलिट ग्रुप में खुद को शामिल कर लिया। वामशि कृष्णा ने इस मैच में 64 गेंदों में 110 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसमें 10 छक्के शामिल रहे।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्रा और रेलवे के बीच खेला गया मुकाबला भले ही ड्रॉ पर खत्म हो गया, लेकिन इस मैच में आंध्रा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वामशि कृष्णा (Vamshhi Krrishna) के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने लगातार 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा करने के साथ खुद को भारतीय बल्लेबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। वामशि के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 64 गेंदों में 110 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली।

वामशि कृष्णा (Vamshhi Krrishna) ने अपनी 110 रनों की पारी के दौरान कुल 10 छक्के और 9 चौके लगाए जिसमें उन्होंने रेलवे टीम के लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। उस ओवर में वामशि ने पहला छक्का स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए मारा, इसके बाद दूसरा सिक्स सीधा सामने की तरफ लगाया। तीसरे छक्के को वामशि ने मिड विकेट की तरफ मारा।

ओवर की चौथी गेंद जो लेग स्टंप की तरफ थी उसे भी वामशि ने छक्के के लिए पहुंचा दिया, वहीं पांचवीं गेंद पर वामशि ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया, जबकि ओवर की आखिरी गेंद को वामशि ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलने के साथ छक्के के लिए पहुंचाया।

वामशि कृष्णा की इस शानदार पारी के बावजूद आंध्रा की टीम इस मुकाबले में 378 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इससे पहले रेलवे की तरफ से भी मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 865 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।

एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के साथ वामशि कृष्णा अब भारतीय क्रिकेट में एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले साल 1985 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की तरफ से खेल रहे रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगा दिए थे। इसके ठीक 32 साल बाद युवराज सिंह ने ये कारनामा तब किया जब वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button