Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़Patwari : सरकार को जगाने पटवारियों ने निकाली बाइक रैली, सौंपा ज्ञापन

Patwari : सरकार को जगाने पटवारियों ने निकाली बाइक रैली, सौंपा ज्ञापन

Baramkela News : 15 मई से आठ सूत्रीय पुराने मांगों को लेकर राजस्व विभाग के हल्का पटवारियों (Patwari) का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है और अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय सारंगढ़- बिलाईगढ में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की वार्तालाप नहीं की गई है। ऐसे में सोमवार को जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों पर सैकड़ों पटवारियों (Patwari) ने बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली में सरिया – बरमकेला क्षेत्र के 30-40 पटवारियों ने शामिल होकर सरकार को जगाने के लिए पहुंचे थे और प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।

पटवारियों (Patwari) ने बताया कि आठ मांगों में भूइयां कार्यक्रम में खामियों को दूर किया जाए, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिले, निवास मुख्यालय की बाध्यता खत्म हो, 2800 ग्रेड पे पर वेतन दी जाए, बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के उन पर एफआईआर न हो, स्टेशनरी भत्ता व अतिरिक्त प्रभार वाले पटवारियों को भत्ता देने की मांग है। इन मांगों को पिछले साल भी किया गया था और प्रदेश भर में प्रदर्शन भी हुआ था लेकिन शासन प्रशासन ने मांगों पर रत्तीभर ध्यान नही दिया.

ऐसे में प्रांतीय इकाई के आव्हान पर 15 म ई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की गई है। लेकिन इस बार भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सोमवार को जिला मुख्यालय सारंगढ़ में सभी तहसील के हल्का पटवारी एकत्र हुए और पूर्वान्ह 11.30 बजे पुरानी कचहरी से बाइक रैली निकालने की शुरुआत की. यह रैली नंदा चौक, जय स्तंभ चौक से होकर लोहरीन डबरी पहुंची और वापस होते हुए तुर्की तालाब होकर कलेक्ट्रेट पहुंची।

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।इस बाइक रैली में पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप भी शामिल होकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 15 जून तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो दो और मांग जोडकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने अत: सरकार से मांगों पर ध्यान देकर पूरी करने को कहा. इस रैली में सरिया- बरमकेला क्षेत्र के कई पटवारी शामिल होने पहुंचे थे।

शामिल होने वाले पटवारी (Patwari)

बाइक रैली में शामिल होने वालों में सरिया क्षेत्र पटवारी संजीव त्रिपाठी, शैलेंद्र पटेल, यशोदा कहार, युधिष्ठिर पटेल, शंकर सिदार, चुडामणि पटेल, नरेंद्र राठिया थे। जबकि बरमकेला क्षेत्र के पटवारी परसराम पटेल, लालसाय सिदार, रामभरोस सिदार, कुसुम दयाल सिदार, टेकराम राठिया, करम सिंह, दुष्यंत कुर्रे, कृष्णा कुर्रे भी शामिल हुए।