TMT Sariya Price Update : सोना-चांदी ही नहीं, सरिये के भी गिर गए दाम, रायगढ़ से लेकर महानगरों तक ये रहा नया भाव

3 Min Read
TMT Sariya Price Update

TMT Sariya Price Update : घर बनवाने की योजना बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। जहां सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, वहीं अब सरिया (TMT Sariya Price Update) के दामों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया का अहम रोल होता है। यह आपके सपनों के आशियाने को मजबूती देने के साथ-साथ निर्माण लागत का एक बड़ा हिस्सा भी तय करता है। बीते कुछ दिनों से देशभर में सरिया की कीमतों में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे घर निर्माण की लागत में बड़ी राहत मिल सकती है।

घर बनवाने में सरिया पर मोटा खर्च

सरिया (TMT Sariya Price Update) को बिल्डिंग मटेरियल्स में महंगे उत्पादों में गिना जाता है। इसकी कीमतों में आने वाला उतार-चढ़ाव सीधे कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर असर डालता है। अक्टूबर की शुरुआत से ही इसके भाव लगातार घट रहे हैं, और अब इसमें बड़ी कमी देखी जा रही है। देश के अलग-अलग शहरों में सरिया की कीमतें फिसल गई हैं।

अगर आप फिलहाल अपने घर के निर्माण की योजना बना रहे हैं, तो इस समय सरिया खरीदकर रखना लाभदायक सौदा साबित हो सकता है। इससे आने वाले महीनों में निर्माण लागत में कमी लाकर अच्छी बचत की जा सकती है।

शहर (राज्य)04 अक्टूबर 2025 (प्रति मीट्रिक टन)21 अक्टूबर 2025 (प्रति मीट्रिक टन)
रायपुर39,100 रुपये37,200 रुपये
रायगढ़38,600 रुपये37,800 रुपये
मुज्जफरनगर41,200 रुपये39,800 रुपये
भावनगर44,300 रुपये43,300 रुपये
दुर्गापुर38,800 रुपये37,800 रुपये
कोलकाता39,300 रुपये38,300 रुपये
जयपुर41,600 रुपये40,300 रुपये
राउरकेला39,600 रुपये38,800 रुपये

 

ऐसे पता करें अपने शहर में ताजा भाव (TMT Sariya Price Update)

सरिया की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है। अपने शहर में लेटेस्ट Sariya Price जानने के लिए आप IronMart की वेबसाइट ayronmart.com पर जा सकते हैं। यहां TMT सरिया के लेटेस्ट रेट्स (TMT Sariya Price Update) की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। ध्यान दें कि वेबसाइट पर दिखाए गए दामों में 18% जीएसटी शामिल नहीं होता, जो जोड़ने के बाद कुल मूल्य बढ़ जाता है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading