Raisen News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सीमा में एक बाघ (Tiger Attack) ने इंसान पर हमला करके उसे मार दिया। इसके बाद उसे खा लिया। घटना भोपाल के वन क्षेत्र ओबैदुल्लागंज के पास की है। यहां चिकलोद और नीमखेड़ा सीमा क्षेत्र में एक बाघ ने पहले एक व्यक्ति की गर्दन पर हमला किया, उसके बाद उसके शव के निचले हिस्से को खा लिया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नीमखेड़ा क्षेत्र के 62 वर्षीय बुजुर्ग मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे। इसी दौरान यह घटना घटी है।
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी पहचान मिली है. बाघों को बचाने के लिए सरकार तमाम तरह के कदम उठाती है. वहीं जंगलों के घटते रकबे के चलते बाघ (Tiger Attack) व अन्य जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. इसकी बड़ी वजह भोजन की कमी है. बाघ पालतू जानवरों का ही नहीं बल्कि इंसानों तक पर हमला कर रहे हैं.
ताजा मामला रायसेन जिले का है, जहां एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर उसे निवाला बना लिया. मृतक जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था कि तभी बाघ ने उसपर हमला कर दिया. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, तो दहशत का माहौल भी है. वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
घटना रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले नीमखेड़ा क्षेत्र की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक का नाम मनीराम जाटव था. वह भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, इसी बीच बाघ ने उसपर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि बाघ मनीराम को गर्दन से पकड़कर जंगल में खींचकर ले गया. वह मनीराम का आधा शव खा गया. जंगल में खोजबीन के बाद ग्रामीणों को मनीराम का क्षत-विक्षत शव मिल गया.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लेकिन विभाग के खिलाफ गुस्सा भी है. उनका कहना है कि अब वह बाघ आदमखोर हो गया है और वह फिर से इंसानों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाएगा. ग्रामीणों ने कुछ दिनों से इलाके में बाघ के मूवमेंट को देख विभाग को इसकी जानकारी भी दी थी.
बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जल्द उसे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि कोई और ग्रामीण उसका शिकार न होने पाए.